2024-08-22
प्रतापगढ़। पंचायत समिति धमोत्तर के प्रधान प्रतिनिधि गोपाल लाल मीणा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ को ज्ञापन सौपकर अवगत कराया कि ग्राम पंचायत सरीपीपली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरीपीपली व उंटाखेडा में कक्षा 1 से 12 वीं तक कक्षाएं संचालित है लेकिन शिक्षको की कमी के कारण बच्चो के शिक्षण व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं होने से बच्चों का भविष्य अंधकार में है। इस संबंध में पूर्व में भी अवगत करा दिया गया है लेकिन आज तक शिक्षको की पूर्ति नहीं हो पाई है, जिससे ग्रामीणो मे काफि नाराजगी व आक्रोश है। शिक्षक की कमी पूर्ति नही होने की स्थिति में ग्रामीणो द्वारा 7 दिवस के बाद बहुत बडा आदोंलन व धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी इसलिए निवेदन है कि हम सभी ग्रामीणो की मांग अनुसार शिक्षको की व्यवस्था कराने का श्रम करावें। इस दौरान ग्राम पंचायत सरिपीपली के सरपंच एवं प्रधान प्रतिनिधि और उप सरपंच एवं वार्ड पंच एवं समस्त ग्राम पंचायत के समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।