2024-08-23
प्रतापगढ़। BPVM ने सलूंबर में हुई अमानवीय घटना के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन जिसमें बताया गया कि दिनांक 19 /08/2024 को सलूंबर जिले के गिंगला थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाने के बहाने से अज्ञात लोगों ने एक 14 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया,शाम करीब 6 बजे खून से लथपथ सामूहिक भवन मे पड़ी मिली जहाँ से उसके पिताजी, बहन एवं अन्य परिजन सीएचसी लेकर गए वहा से बालिका को उदयपुर रेफऱ कर दिया गया। इस घटना से अनुसूचित क्षेत्र के सभी समुदाय मे काफ़ी आक्रोश, रोष व्याप्त हैं, भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा छात्र संगठन आपका ध्यान आकर्षित करते हुवे मांग करता हैं कि उक्त घटना के आरोपी की निष्पक्ष जाँच हो उसे तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी करे, उक्त आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए उक्त घटना से पीड़ित परिवार को सहायता दी जाए। यदि समय रहते उचित कार्यवाही नहीं हुई, पीड़िता को उचित न्याय नहीं मिला तो भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा छात्र संगठन आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन -प्रशासन की रहेगी। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय सदस्य सन्तोष भील, ब्लॉक संयोजक हरिश भील, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेशनिनामा , भेरूलाल, छात्रनेता सुनिल निनामा, सुनिल मईड़ा,वरसिंग भील, शंकरलाल , राधा, जया, निरमा,पूजा , लीलावती ,संगीता, लीला , उषा , सोना , सीमा एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।