2024-09-04
प्रतापगढ़। बाबा रामदेव जी की विशाल शोभायात्रा आगामी 5 सितंबर गुरूवार को प्रातः 10:30 बजे निकाली जाएगी जटिया समाज प्रवक्ता हरीश जटिया ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी जटिया समाज द्वारा बाबा रामदेव जी की विशाल शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली जाएगी पुर्व पार्षद विजय गंगवाल ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है वही शोभायात्रा शहर के वाटर वर्क्स रोड स्थित जटिया गली जटिया समाज की धर्मशाला से प्रारंभ होगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस जटिया गली स्थित धर्मशाला में पहुंचेगी जहां पर महाआरती कर प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया जाएगा शोभायात्रा में राजस्थान मध्यप्रदेश सहित मंदसौर जावरा रतलाम इंदौर छोटी सादड़ी नीमच सुखेड़ा असावता काजली खेड़ा सिया खेड़ी सहित आसपास के जटिया समाज के लोग शोभायात्रा में भाग लेंगे।