2024-08-08
धरियावद-राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरची महूडी विद्यालय भूमनिया से पोषाहार बीती रात्रि में चोरी हो गया। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरची महूडी भूमानिया ग्राम पंचायत भांडला में रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा रसोई घर का ताला तोड़कर दो कट्टे जिसमें लगभग 100 किलोग्राम चावल चोरी कर ले गए। सुबह विद्यालय समय खोलने पर पता चला तो हमने सभी गांव वालों को इकट्ठा किया। जांच करने पर एक छैनी चाबी और पत्थर मिला। विद्यालय में चोरी होने पर प्रधानाचार्य ने पुलिस थाने में चोरी की सूचना दी।