2024-08-12
प्रतापगढ़। सावन सोमवार को लेकर काफी तादाद में दीपेश्वर महादेव मंदिर शिव भक्तों का ताता लगा रहा । दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में ग्रामीण क्षेत्र वरमंडल ,गादोला से कावड़ यात्रा यहा पहुंची और मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की इस दौरान मंदिर परिसर में काफी तादाद में भक्तों की भिड़ उमड़ी ।इस दौरान यहां पर असामाजिक तत्व की महिलाओं ने कावड़ यात्रा में आई 5 महिलाओ के गले से मंगल सूत्र पार कर लिए इस दौरान एक महिला ने मंगलसूत्र पार करते हुए एक महिला को पकड़ लिया था लेकिन असमाजिक तत्व की महिला के अन्य साथी महिला ने महिला भक्त को धक्का देते हुए छुड़ाकर भाग गई मंगलसूत्र पार पीड़ित महिलाओ ने कोतवाली थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है कोतवाली थाने में बद्रीबाई, जमना बाई, वर मंडल निवासी और टीना, सरोज ,भंवरी बाई गादोला निवासी ने मामला दर्ज करवाया।