2024-08-26
प्रतापगढ़ । जिले के हथुनिया बीट कांस्टेबल सुरेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी की अपहरण कर्ता बरोठा गांव के आसपास ही कहीं रह रहा है वहीं सूचना पर मैं बरोठा और पाटीनिया गांव के पास में पहुंचा जहां पर आरोपी एक जंगल में कच्चे मकान के अंदर छुपा हुआ बैठा था। पुलिस को देखकर आरोपी खेतों में भागा बरसात हो रही थी और खेतों में भी पानी भरा हुआ था जिसे ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को पकड़ा व पकड़ कर पूछताछ जारी है पूर्व में भी कुछ दिन पूर्व में थाना में चोरी का पर्दा फास्ट कांस्टेबल सुरेश के द्वारा ही किया गया है।
इस मामले में मध्य प्रदेश के कालूखेड़ा में 20 अगस्त मंगलवार को ग्रामीणों के द्वारा कालूखेड़ा थाने का घिराव भी किया गया था। पुलिस ने इस मामले में 200 से ज्यादा सीसी कैमरे कंगाल गए थे साइबर सेल की स्पेशल टीम भी इस मामले को देख रही थी । हथुनिया थाने के कांस्टेबल सुरेश मीना इस मामले पर लगातार नजर रखे हुए थे उन्हें रविवार को सूचना मिली कि बरोठा और पाटनिया गांव के बीच एक कच्चे मकान में आरोपी चुप कर बैठा हुआ है जैसे ही सुरेश वहां पर पहुंचे तो आरोपी घबराकर खेतों में भागने लगा बरसात के दिनों में पानी भी आ रहा था। सुरेश ने अपनी फिक्र ना करते हुए खेतों में आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी व भारी बरसात में सोयाबीन के अंदर जाकर ग्रामीणों की सहयोग से आरोपी दशरथ पिता रामलाल कटारिया भील निवासी लसूडिया नाती थाना कालूखेड़ा को पकडा गया।
आरोपी बच्ची के मां से बनाना चाहता था संबंध इसलिए किया बच्ची का अपहरण
दरिंदा दशरथ कटारिया आरोपी की मां से संबंध बनाना चाहता था इसलिए बच्ची का अपहरण किया व उसने सोचा कि बच्ची को लेने मां आएगी उसके बाद में उस संबंध बनाऊंगा कई घंटे बाद बच्चे की मां जब नहीं आई तो बच्ची चिल्लाने लगी तो आरोपी बच्चों को 10 माह की आसुम बच्ची को मौत की घाट उतार दिया। आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस को डिटेन करके सोपा गया। मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा आरोपी से पूछताछ की जाएगी ।