2024-08-12
मृतक सूरजमल व उसके परिवार को पंचों ने 11 लाख जमा करने का सुनाया था फरमान
धरियावद-19 जुलाई 2024 को मृतका लच्छी देवी पत्नी सूरजमल लबाना निवासी मुंगाना केसरफला ने पुलिस थाना पारसोला में प्रकरण दर्ज कराया था। विधवा विवाह किए जाने पर मांडवी व अन्य पंचों ने डरा धमकाकर गांव से भगा दिया तथा समाज से बहिष्कृत कर दिया था। तथा समाज में शामिल होने पर 11 लाख का जुर्माना भी तय किया था। मृतक पुलिस की सहायता से एवं न्यायालय के जरिए पुनः मूंगाणा में रहे। दिनांक 27 जुलाई 2024 को मृतक सूरजमल के पुत्रों एवं उसके परिवार द्वारा सूरजमल उसकी पत्नी लच्छी देवी और 2 साल के मासूम की मारपीट कर हत्या करने तथा शवो को एनीकट में डाल दिया। उक्त प्रकरण में आरोपी के खिलाफ समाज से बहिष्कृत करने,डराने धमकाने व 11 लाख रुपए की मांग करने व जुर्म प्रमाणित होने से नामजद मुख्य पंचों सहित आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया। जिनसे अनुसंधान जारी है। अभियुक्त गेंदमल पिता कुरचंद लबाना, नारायण पिता कालिया लबाना, लक्ष्मण पिता बाबरु लबाना, झमकलाल लाल पिता ओपा लबाना, तेजपाल पिता गमीरा लबाना, झाला पिता खेमा लबाना, सत्तू पिता न्याला लबाना, गोपाल पिता बक्सी लबाना, बाबरु पिता हारा लबाना निवासी मांडवी थाना धरियावद को गिरफ्तार किया गया।