2024-08-28
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा के निर्देशन में तथा हेरंब जोशी वृताधिकारी वृत प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी थाना हथुनिया इन्द्रजीत परमार ज.नि की पुलिस टीम द्वारा दौराने नाकाबंदी एक अभियुक्त के कब्जे से 5.98 ग्राम अवैध एमडी जब्त कर अभियुक्त सुल्तान खान पिता वदुद खान मुसलमान उम्र 28 साल निवासी नानणां थाना हथुनिया को गिरफ्तार कर थाना हथुनिया पर प्रकरण संख्या 81/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान हिम्मत बुनकर थानाधिकारी थाना धमोत्तर के जिम्मे किया गया।