2024-08-29
पीपलखूंट। पीपलखूंट थाना क्षेत्र में एक झोलाझाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत का मामला से सामने आया है महिला के पति ने पुलिस थाना पीपलखूंट रिपोर्ट देकर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग करते हुए बताया कि में कमलेश पिता बापुलाल जाति निनामा उम्र 27 वर्ष निवासी बोरी पी का रहने वाला हु मेरी पत्नी संतोष उम्र 26 वर्ष जिसको आज से दो दिन पूर्व बुखार आया था तथा बिमार होने से आज दिनांक 29/8/2024 को करीब दो बजे डॉ मन्शुक के प्राइवेट क्लीनिक जो सीनियर स्कूल के पास है। जिसने बिना जांच किये मेरी पत्नी सन्तोष का इलाज किया उसके बाद में मेरी पत्नी को लेकर घर जा रहा था लेकिन रास्ते में ही मेरी पत्नी की मृत्यु हो गई।। झोलाझाप डॉ. द्वारा मेरी पत्नी को हाई डोज दवाई करने के बाद मेरी पत्नी की मौत हुई। इसके उपरांत शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलखूंट मोर्चरी में रखवाया गया जहा चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा हे।थाना पीपलखूंट पुलिस मौके पर पहुंची हे और जांच शुरू कर दी है।वाह स्वाथ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली हे किस तरह झोलाछाप डॉक्टर पीपलखूंट बाजार में अवेध क्लीनिक खोल कर दवाइया कर रहे हे और लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।