2024-08-08
प्रतापगढ़। हथुनिया पुलिस ने अवैध डोडा चूरा पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति वह एक महिला व शिफ्ट कार में रखा एक कुंटल 18 किलो 48 ग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त किया हथुनिया थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि बुधवार को थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी इस दौरान एक स्वीफ्ट कार से 118 किलो 48 ग्राम अवैध डोडाचुरा को जब्त कर एक अभियुक्त कृष्णपालसिंह पिता लक्ष्मणसिंह और एक अभियुक्ता ललिता पति फकीरचन्द्र मेघवाल को गिरफ्तार किया गया अवैध डोडाचुरा के परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त कर थाना हथुनिया पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि बुधवार की रात्रि में हथुनिया थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी इस दौरान मदंसौर की तरफ से एक स्वीफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखाई दी, जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं लिखा हुआ था। पुलिस जाप्ते द्वारा कार को हाथ का ईशारा देकर रोका गया और कार चालक से उसका नाम पता पुछा तो उसने घबराते हुए अपना नाम कृष्णपालसिंह पिता लक्ष्मणसिंह राजपुत निवासी साकरखेड़ी और पीछे बैठी महिला ने अपना नाम ललिता पति फकीरचन्द्र मेघवाल निवासी साकरखेड़ी थाना हथुनिया बताया जिस पर पुलिस जाप्ते द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में 07 कट्टों में कुल 118 किलो 48 ग्राम अवैध डोडाचूरा भरा हुआ मिला। जिस पर पुलिस जाप्ते द्वारा अवैध डोडाचूरा को जब्त कर परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया तथा कार चालक तथा महिला को गिरफ्तार किया गया थाना हथुनिया पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।